उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सोमवार दोपहर पीएम मोदी के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठ हुई। इस बैठक में पाकिस्तान को दुनिया से अलग-थलग करने और उसे आतंकी देश घोषित करने की रणनीति बनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में पीएम ने कहा कि हमें राजनयिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास करने चाहिए। इस उच्च स्तरीय मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख दलबीर सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद थे।
बैठक में मौजूद सभी मंत्रियों, एनएसए और सेना प्रमुख ने माना कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है औक उसके संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र संघ में इस मुद्दे को उठाते हुए पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने की मांग की जा सकती है।