बिहार के मधुबनी में तालाब में गिरी बस, 50 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

0
तालाब

बिहार के मधुबनी में सोमवार को एक दर्दनाक घटना घटी। दरअसल यात्रियों से खचाखच भरी एक प्राइवेट यात्री बस गहरे तालाब में गिर गई। इस दुर्घटना में 50 से ज्यादा यात्रियों के मारे जाने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बस तालाब में एक घंटे तक डूबी रही, जिससे बस में सवार सभी यात्रियों के मौत की आशंका है। बचाव कार्य जारी है। अभी तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक मंच पर साथ दिखेंगे नीतीश-तेजस्वी

बस बेनीपट्टी से पुपरी जा रही थी। चालक के अचानक नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पानी से लबालब तालाब में बस पूरी तरह से डूबी गई। बस ऊपर से नजर नहीं आ रही है। इस दुर्घटना में बस में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। स्थानीय प्रशासन जेसीबी की मदद से बस को तालाब से निकालने की कोशिश कर रहा है। जिले के वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर मदद मांगी गई है। वहीं प्रशासन की सुस्ती की वजह से लोगों में आक्रोश है।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा के भाषण से बौखलाया पाकिस्तान, पढ़िए- सीमापार कैसे मचा हड़कंप ?

स्थानिय ग्रामिणों का कहना है कि जिस तालाब में बस पलटी है वो बहुत गहरा है ऐसे में किसी भी यात्री के बचने की संभावना बहुत ही कम है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का ड्राइवर तेजी से ड्राइव कर रहा था जिससे बस असंतुलित होकर पलट गई। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने बताया कि एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई और बगल के तालाब में गिर गयी।

इसे भी पढ़िए :  CISF ने दिल्ली मेट्रो में बुर्के पर लगाया प्रतिबंध ?