दिल्ली:
एक लड़की से तीन युवक डरा धमका कर लगातार 4 महीने तक गैंगरेप करते रहे। जब पीड़ित लड़की के गर्भ ठहर गया तो डॉक्टर दंपति भी जुर्म में भागीदार बन गया। मामला फिरोजुपर के जलालाबाद का है। आरोपी युवक गर्भपात कराने के लिए गांव के ही एक आरएमपी डाक्टर के पास पीड़िता को ले गए और जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया।
यह घटना पंजाब में फिरोजुपर के जलालाबाद के एक गांव की है। पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि लगातार 4 महीने से आरोपी अशोक सिंह उर्फ शोकी, गगन सिंह उर्फ गग्गी वासी अमीर खास, लड्डी वासी बिलीमार उसकी बेटी के साथ दुराचार करते रहे। किसी को दुराचार की बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसीलिए लड़की के पेट में गर्भ ठहर गया। पीड़िता मां ने बताया कि 17 अगस्त को अशोक सिंह उर्फ शोकी उसे गांव में क्लीनिक चला रहे डाक्टर संदीप सिंह के पास उसकी बेटी को ले गया जहां पहले से ही गगन सिंह गग्गी व लड्डी मौजूद थे। आरोपियों ने डाक्टर संदीप व डाक्टर की पत्नी व एक अन्य महिला की सहायता से पीड़िता का जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया। गर्भपात सही ढंग से न होने के कारण पीड़िता की तबीयत बिगड़ने लगी और उक्त व्यक्ति उसे घर के बाहर छोड़ कर दौड़ गए।
पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद पीड़िता की नाजुक हालत देखते हुए श्री मुक्तसर साहिब के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। परिजनों ने बताया कि लड़की की हालत बेहद दयनीय है। थाना अमीर खास पुलिस के प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर दुराचार करने वाले आरोपी युवक अशोक सिंह उर्फ शोकी, गगन सिंह उर्फ गग्गी व लड्डी और डा. संदीप सिंह, उसकी पत्नी व एक अज्ञात महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी गगन सिंह उर्फ गग्गी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियो की तालाश जारी है।