बाबा रामदेव का पतंजलि आटा नूडल्स निकला खतरनाक, बिक्री पर लगा बैन

0
आटा नूडल्स

दिल्ली:

रामदेव बाबा का पतंजलि आटा नूडल्स खाद्य सुरक्षा मानक के हिसाब से घटिया पाया गया है। नूडल्स में टेस्ट मेकर की मात्रा अधिक मिली है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए नमूने की जांच में इसकी पुष्टि हुई है।

अभिहीत अधिकारी के मुताबिक कंपनी व विक्रेता को नोटिस जारी कर इस बैच के नूडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी करुणा शंकर कामले ने 25 जुलाई को शहर के विजयलक्ष्मी नगर में पतंजलि स्टोर से आटा नूडल्स का नमूना लिया था। राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में यह नमूना अधोमानक साबित हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  अब चुटकियों में करें कैश डिपॉजिट, किसी भी बैंक के ATM पर जमा करें पैसा

ramdev

आटा नूडल्स में टेस्ट मेकर की मात्रा एक प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन इसमें यह मात्रा 2.9 प्रतिशत मिली है। अधिक टेस्ट मेकर मिलाने से व्यक्ति इसका आदी हो सकता है। वीके सहाय ने बताया कि पतंजलि कंपनी व विक्रेता को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी चाहे तो एक माह में सेंट्रल लैब से नमूना जांच कराने के लिए आवेदन कर सकती है। सेंट्रल लैब से जांच के लिए चुनौती न करने पर एक माह बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अभिहीत अधिकारी वीके सहाय का कहना है आटा नूडल्स अधोमानक मिलने के बाद इस बैच के नूडल्स की बिक्री रोक दी गई है। इसके लिए नोटिस जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अब रेस्तरां खोल कर खाना भी खिलाएंगी पतंजली, मैक्डॉनल्ड, केएफसी और सबवे जैसे ब्राॅन्ड को देगी टक्कर...

अभिहीत अधिकारी वीके सहाय का कहना है कि नूडल्स में टेस्ट मेकर स्वाद चटपटा बनाने के लिए मिलाया जाता है। नियत मात्रा से अधिक मिलाने पर व्यक्ति इसका आदी हो सकता है। वह इसे बिना खाए नहीं रह सकता है। अभिहीत अधिकारी के मुताबिक टेस्ट मेकर कई चीजों से मिलकर बना एक चूर्ण होता है। इस चूर्ण में हल्दी, धनिया, मिर्च के अलावा तरह के मसाले व मोनो सोडियम ग्लूटामेट पड़ा होता है। स्वाद बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। जो कि मानवीय जीवन के लिए हानिकारक होता है।

इसे भी पढ़िए :  सांसदों और सितारों के बीच होगा फुटबॉल मैच, बाबा रामदेव बने ब्रांड एंबेसडर