कश्मीर हालात पर चर्चा करने राज्यपाल के पास पहुंचे नेशलन कांफ्रेस के नेता

0
कश्मीर राज्यपाल

 

दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आज विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और कानून एवं व्यवस्था उपायों के नाम पर घाटी के लोगों के उत्पीड़न और दमन के खिलाफ उनके हक की रक्षा के लिए दखल की मांग की ।

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता अबु आजमी का शर्मनाक बयान, कहा- छोटे कपड़े हैं छेड़छाड़ की वजह, जहाँ पेट्रोल होगा, वहां तो आग लगेगी

पूर्व मंत्री सकीना इत्तू के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को घाटी में ‘‘अभूतपूर्व सामूहिक गिरफ्तारियों, लोक सुरक्षा कानून थोपने, धान की फसल बर्बाद होने, रात में छापे और बड़े पैमाने पर नागरिकों के उत्पीड़न से अवगत कराया ।’’ पार्टी के एक बयान में बताया गया कि प्रतिनिधिमंडल ने वोहरा को श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के साथ बनी जवाहर सुरंग को रात के समय मनमाने तरीके से बंद करने के बारे में भी बताया और मांग की कि इसे 24 घंटे खुला रखा जाना चाहिए ।

इसे भी पढ़िए :  कुपवाड़ा के 'सुपरहीरो' को सलाम, घायल होने के बाद भी ढेर किए 2 आतंकी.. पढ़िए-कैसे दी मौत को मात

इत्तू ने कहा, ‘‘दक्षिण, उत्तर और मध्य कश्मीर में खौफ और दमन का माहौल है । खौफनाक और लगातार रात के छापों के अलावा धान की फसल जलाने सहित नये-नये अमानवीय तरीकों से लोगों को प्रताड़ित करने का प्रयास किया जा रहा है। हर दिन यह हो रहा है । ’’

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने राज बब्बर को दी बड़ी जिम्मेदारी, कल से संभालेंगे यूपी अध्यक्ष की कुर्सी