दिल्ली
जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज भीड़ ने सेना के एक शिविर में घुसने का प्रयास किया है। जिसके कारण कर्फ्यू ग्रस्त कश्मीर में दिन में बनी शांति भंग हो गई है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बांदीपुरा जिले में अजस के पास सेना के शिविर पर हमला किया है। जिसके कारण सुरक्षा बलों को गोलियां चलाने पर मजबूर होना पडा। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। इस बीच केंद्र ने घाटी में स्थिति सुधारने के लिए सीआरपीएफ के दो हजार अतिरिक्त जवानों को भेजा है। हम आपको बता दें कि नौ दिनों पहले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मुठभेड में माने जाने के बाद घाटी में हिंसक झडपों के कारण सामान्य जीवन काफी प्रभावित हुआ है। हिंसा के दौरान अब तक 39 लोग मारे जा चुके हैं और 3160 लोग घायल हुए हैं।