दहेज हत्या के केस में डासना जेल में बंद बीएसपी के पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र कश्यप जमानत पर बाहर गए हैं। बसपा का पूर्व सांसद जेल से तो बाहर आ गया है लेकिन बाहर आते ही यह एक अन्य विवाद में फंस गया है। नरेंद्र साहब का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में नेताजी के डासना जेल से बाहर निकलने के बाद उनके सपोर्टर्स वहां मौजूद पुलिस वालों को रुपए बांटते दिख रहे हैं। कहा जा रहा है कि सपोर्टर्स ने नेताजी को जेल में बेहतर सर्विस प्रोवाइड कराने के बदले में ये रुपए पुलिस वालों को बांटे हैं।
हम आपको बता दें कि नरेंद्र कश्यप पर उनकी बहु की हत्या का आरोप है। और इसी मामले में वह पिछले 4 महीनों से यूपी के डासना जेल में बंद थे।