नई दिल्ली
आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अमेरिका के लौंग आइसलैंड में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 3 भारतीयों के शवों को दाह संस्कार के लिए भारत सरकार हर प्रकार की सहायता करेगी।
हम आपको बता दें कि 4 जुलाई को अमेरिका के इस आइसलैंड पर आईटी क्षेत्र में काम करने वाले चंचन गवई के साथ साथ उनके माता – पिता की मौत भी उस समय हो गई थी, जब उनकी गाड़ी को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दिया था। चंदन की पत्नी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई है और अभी तक कोमा है। वही उनका बेटा इस हमले में बच तो गया है लेकिन अभी भी वो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है।
चंदन की फैमिली को उनके शवों को दाह संस्कार के लिए भारत लाने में काफी खर्चे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जब यह मामला विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज की नजर में आया तो उन्होंने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों से बात की। अधिकारियों से बात करने का बाद सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि चंदन के माता पिता का अंतिम संस्कार न्यूयॉर्क में ही किया जा रहा है।
जबकि चंदन का अंतिम क्रिया क्रम अमेरिकी कानून के तहत उनकी पत्नी की सहमति के बिना नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही सुषमा ने कहा कि इनके अंतिम संस्कार का खर्च सरकार ही उठाएगी।
इसके फिर इस मामले पर सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि चंदन के परिवार को सरकार इन दिवंग्त भारतीयों के डेथ सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के पैसे को जल्द से जल्द दिलवाने में सहायता करेगी।