अमेरिका में पुलिसकर्मियों पर हमला, 2 की मौत

0

अमेरिका में लुसियाना के बैटन रूज में रविवार को पुलिस अफसरों पर की गई फायरिंग में दो पुलिसवालों की मौत हो गई है।जबकि 5 अफसरों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची बम स्क्वॉड की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है। इस घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी मार गिराया गया है। जबकि दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार ओरलैंडो पुलिस ने ट्वीट किया है कि यह गोलीबारी पुलिस हेडक्वार्टर के पास हुई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इस घटना को इकलौते हमलावर ने असॉल्ट राइफल से अंजाम दिया।
एयरलाइन हाईवे के पास स्थानीय लोगों ने काफी देर तक गोलियां चलने की आवाज सुनी। हमलावरों के पकड़ में न आने के चलते पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! रिमोट और चिप लगाकर पेट्रोल पंप पर होता है फ्यूल चोरी, 7 फिलिंग स्टेशनों की खुली पोल