कोच के लिए इंटरव्यू आज से, कुबंले रेस में सबसे आगे

0
रवि शास्त्री
फाइल फोटो

टीम इंडिया के कोच पद के लिए रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, विक्रम राठौर, प्रवीण आम्रे, बलविंदर संधू और वेंकटेश प्रसाद समेत कई आवेदकों का इंटरव्यू आज कोलकाता में होने जा रहा है। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर 21 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेंगे। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर इस समय लंदन में है और वो वही से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इंटरव्यू पैनल से जुड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली है टीम इंडिया के 'बॉस'- रवि शास्त्री

सलाहकार समिति के सुझाव बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को भेजे जाएंगे जो 24 जून को धर्मशाला में कार्यसमिति की बैठक में इसे मंजूरी देंगे। इस बीच खबर आ रही है कि दिग्गज क्रिकेटर संदीप पाटिल को इंटरव्यू के लिए कॉल नहीं किया गया है। अंग्रेजी अखबार मिड डे के मुताबिक क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बताया कि उन्हें इंटरव्यू के लिए कोई कॉल नहीं आया।

इसे भी पढ़िए :  रवि शास्त्री की नज़र में सौरव गांगुली नहीं है अच्छे कप्तान