धूम मचाने को तैयार ऋतिक रोशन, मोहनजोदाड़ो फिल्म का ट्रेलर लॉच

0

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'मोहनजोदाड़ो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ऋतिक ने खुद ट्वीट कर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होनो की जानकारी दी। नाम से अंदाजा लग जाता है कि फ़िल्म इतिहास की कहानी बया करती है । यह फ़िल्म दुनिया का सबसे पुराना नियोजित और उत्कृष्ट शहर माने जाते मोहनजोदाड़ो से जुड़ी है। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन बनी फ़िल्म 'मोहनजोदाड़ो' इतिहास की पन्नों में लिपटी एक कहानी है । फ़िल्म में पूजा हेगड़े बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।फ़िल्म पूजा और ऋतिक रोशन के लॅव एंगल के अलावा एक्शन सीन्स और डायलॉग से भरी हुई है । यह फ़िल्म दुनिया का सबसे पुराना नियोजित और आकर्षित शहर माने जाते वाले 'मोहनजोदाड़ो' से जुड़ी है। फिल्म में ऋतिक का किरदार सरमन नाम के एक किसान का है। जो व्यापार के सिनसिले में मोहनजोदाड़ो आता है ।यहां आकर उसे एहसास होता है कि इस जगह से उसका कोई पुराना नाता है, उसका कोई रिश्ता है, और यहीं उसकी मुलाक़ात चानी याना (पूजा हेगड़े) से होती है । फ़िल्म में आपको कबीर बेदी नेगेटिव रोल में नजर आएंगे जो मोहदजोदाड़ो पर राज करना चाहता है। बता दें कि फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  चैटिंग को और मजेदार बनाने आ रहे है यह 5 मेसेजिंग ऐप्स