बड़ा खुलासा: दिल्ली के सरकारी बैंक की अंधेरगर्दी, पिछले दरवाजे से बांटे जा रहे हैं नोट, देखिए वीडियो

0
बैंक

नोटबंदी के बाद जनता महज़ दो हजार रूपये के लिए बैंकों में धक्के खाने को मजबूर है। लोग महज दो हजार रूपये के लिए बैंकों की लाइन में कई-कई दिन तक खड़े हैं। बेहाल जनता दम तोड़ रही है। अब तक लाइनों में 47 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन बैंकों की अंधेरगर्दी धड़ल्ले से चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान को लेकर सपना का सनसनीखेज़ खुलासा, बताया जान का खतरा

अंधेरगर्दी का आलम देखिए कि दिल्ली का सरकारी बैंक अपने जानने वालों और सगे-संबंधियों को पिछले दरवाजे से नोट बांट रहा है। जो जनता आधी रात को लाइन में आकर खड़ी हो रही है, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं, बैंक के अधिकारी नियमों और इंसानियत को ताक पर रखकर, खुलेआम इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। ये तस्वीरे किसी दब कुचले इलाके की नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली के एक सरकारी बैंक की हैं।

इसे भी पढ़िए :  कलयुगी बेटे की करतूत: 70 साल की मां को बेरहमी से पीटकर किया लहू-लुहान, दिल थामकर देखें वीडियो

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके के पंजाब नेशनल बैंक में एक शख्स को बैंक के एक कर्मचारी ने गड्डी थमाई और ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं। हालाकिं ये वीडियो सोशल साइटों पर अब खूब वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ईडी की कालेधन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, देशभर में 40 जगहों पर छापे

कृपा ध्यान दें – ये वीडियो ना तो कोबरा पोस्ट ने शूट किया है और ना ही इसकी सच्चाई को लेकर हम कोई दावा करते हैं। ये वीडियो शोशल साइट पर किसी volunteer ने हमसे शेयर की और हमने आपतक पहुंचाने की कोशिश की।