खाने की बर्बादी से हर परिवार को हो रहा है 80 लाख रुपये का नुकसान!

0

क्या आपको पता है कि विश्व में प्रतिवर्ष कितना खाना बर्बाद होता है? बता दें कि विश्व में प्रतिवर्ष करीब 1.3 बिलियन टन खाना बर्बाद होता है। इतना ही नहीं ब्रिटेन के लोग जीतना खाना खाते हैं उतना भारतीय वेस्ट कर देते हैं।
खाने की बर्बादी को पूरी तरह से रोका तो नहीं जा सकता लेकिन इसे कम जरूर किया जा सकता है। अगर रोज होने वाले खाने की बर्बादी को आधा भी कर दिया जाए तो बहुत फायदा होगा।

इसे भी पढ़िए :  15 अगस्त को भारत के अलावा ये देश भी आज़ाद हुए थे

खाने के कीमतों में बढ़ोतरी का मतलब हर साल खर्चे में भी बढ़ोतरी। अगर आप वेस्टेज को कम करते हैं तो आपको बचत होगी। एक अनुमान के मुताबिक अगर बचत हर साल 10 फीसदी बढ़ती है तो 30 सालों में कुल बचत 8 फीसदी की दर से डेट ऑप्शन में 45 लाख, 10 फीसदी की दर से हाइब्रिड ऑप्शन में 58 लाख और 12 फीसदी की दर से ईक्विटी ऑप्शन में 80 रुपये होगी।

इसे भी पढ़िए :  इससे ज्यादा नमक का सेवन हो सकता है आपकी हेल्थ के लिए हानिकारक

अगर आप स्मार्ट तरीके से शॉपिंग करें, स्टोर करें और पूरी प्लानिंग के साथ खाना बनाएं तो हर साल आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  यह लड़का बनेगा दुनिया का पहला एलियन, इसका नहीं होगा कोई जेंडर, ऑपरेशन करवा कर हटवाए अपने जननांग