पीएम मोदी के नोटबंदी करने के बाद एक बड़ा फायदा दिखता नजर आ रहा हैं कि जिससे नकली नोटों का कारोबार बिल्कुल बंद हो गया हैं। केंद्र सरकार के मंत्री किरण रिजिजू ने दावा के साथ कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद से नकली नोटों का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि करीब 400 करोड़ रुपये की जाली भारतीय करंसी चलन में थी और इनका पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से तस्करी होता था। अब ये तस्करी पूरी तरह रूक गई है। किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद तीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं- पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से जाली भारतीय करंसी नोटों की तस्करी रूक गई है। गृह राज्यमंत्री ने कहा कि देश में करीब 400 करोड़ रुपये की जाली भारतीय करंसी चलन में थी। उन्होंने कहा कि देश में हर साल करीब 70 करोड़ रुपये के जाली नोट तस्करों द्वारा चलन में लाए जाते हैं।
किरण रिजिजू ने दावा किया कि जाली नोटों के साथ-साथ ड्रग्स, अफीम, हथियारों की तस्करी भी पूरी तरह रूक गई है। उन्होंने कहा कि हवाला लेन-देन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जून तक सुरक्षा एजेंसियों ने 12.35 करोड़ के जाली नोट जब्त किए हैं। 2015 में 34.99 करोड़ रुपये के जाली नोट जब्त किए गए, जबकि 2014 में 36.11 करोड़ और 2013 में 42.90 करोड़ रुपये के जाली नोट पकड़े गए एक अनुमान के मुताबिक भारत में करीब 700 से 800 करोड़ रुपये की टेरर फंडिंग हुई है जिसमें से नक्सली सालाना 300 से 400 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करते हैं।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-