पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर लोगों को हो रही परेशानी पर विपक्ष के तीखे तेवर और अदालतों की प्रतिकूल टिप्पणियों के बावजूद सरकार अपने तेवर में नरमी नहीं लाएगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर इस मामले में आक्रामक तेवर जारी रखने की सलाह दी है।
बीजेपी ने इस क्रम में ने व्हिप जारी कर सांसदों को सदन में मौजूद रहने और विपक्षी हमले का उसी आक्रामक अंदाज में जवाब देने का निर्देश दिया है। पार्टी ने सांसदों को इस सप्ताहांत अपने अपने क्षेत्रों में लोगों केबीच समय गुजराने और इस फैसले के सकारात्मक पक्षों को सामने रखने का भी निर्देश दिया है। सरकार के रणनीतिकारों का मानना है कि अगले हफ्ते हालात नियंत्रित हो जाने के बाद विपक्ष को बैकफुट पर जाना होगा।
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व पीएम मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, सूचना प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू सहित कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के साथ नोट बंदी के फैसले के बाद की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक में फैसले पर अडिग रहने के साथ ही आक्रामक होने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद एक मंत्री के मुताबिक सरकार का आकलन है कि लोगों की परेशानी दूर करने के लिए हाल ही में लिए गए फैसलों पर अमल शुरू होने, पर्याप्त संख्या में नोट की उपलब्धता हो जाने के बाद स्थिति में एकाएक बदलाव आना शुरू होगा। सरकार को उम्मीद है कि अगले हफ्ते के अंत तक लोगों को नकदी हासिल होने संबंधी समस्या बेहद कम हो जाएगी। इसके बाद आक्रामक विपक्ष को बैकफुट पर जाना होगा।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-