गुजरात में लगाए अरविंद केजरीवाल के पोस्टर। गुजरात सभा से पहले जगह-जगह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगाए गए। जिसमें उन्हें ओसामा और हाफ़िज़ सईद के साथ पाकिस्तान का हीरो बताया गया है। 16 अक्टूबर को सूरत में होनेवाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की जनसभा से पहले केजरीवाल का जमकर विरोध शुरू हो गया है।
जनसभा को लेकर लगाए गये पोस्टर न सिर्फ फाड़े गए बल्कि उनपर कालिख भी पोती गयी। इतना ही नहीं केजरीवाल को आतंकियों के साथ दर्शाते हुए उन्हें पाकिस्तान का हीरो बताने वाला पोस्टर भी लगाया गया है। हालांकि आप नेता इसके पीछे बीजेपी का हाथ बता रहे है।
सूरत के वराछा इलाके में लगे इस तरह के पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बन गया है। इस पोस्टर केजरीवाल को आतंकी बुरहान वानी, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा का मुखिया हाफिज सईद और आतंकी संगठन अल कायदा के मुखिया रहे ओसामा बिन लादेन के साथ नजर आ रहे हैं।
































































