जयललिता पर किसी ने कराया काला जादू ! ‘दवा से ज्यादा दुआ की जरूरत’

1
जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पिछले करीब एक महीने से गंभीर बीमार हैं। उनकी सेहत की लगातार खराब जा रही है, ऐसे में राज्य में उनके समर्थक उऩके लिए दुआएं दे रहे हैं। जिस तरह जयललिता की सेहत में इलाज के बावजूद ना के बराबर सुधार बताया जा रहा है ऐसे में चेन्नई के एक बड़े आध्यात्मिक गुरु के अनुसार, जयललिता ‘काला जादू’ का शिकार हुई हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार गुड़गांव बन ही गया गुरूग्राम, केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

सुरक्षा कारणों से अपनी पहचान छिपाते हुए गुरु ने कहा जयललिता का स्वास्थ्य इतना खराब इसलिए हुआ है क्योंकि उनके ढेर सारे विरोधी और प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने बताया,’जयललिता के स्वास्थ्य के खिलाफ तांत्रिकों पर बड़ी राशि खर्च करने में केवल विरोधी दल (डीएमके) ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी (एआइएडीएमके) के भी लोग हैं जो उन्हें बीमार देखना चाहते हैं।‘

इसे भी पढ़िए :  हिंसा से कश्मीर की अर्थव्यवस्था को हो चुका है इतने करोड़ का नुकसान...

चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को काफी गोपनीय रखा जा रहा है। इन हाउस विशेषज्ञों, नई दिल्ली एम्स के चिकित्सकों के अलावा लंदन के विशेषज्ञ भी उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में सड़क के बीचो बीच स्कूली बस में घुसा जमा पानी , पुलिस ने जान पर खेल कर 70 बच्चों को बचाया

आध्यात्मिक गुरु ने संभावना जतायी कि काफी हद तक जयललिता के विरोधी एम करुणानिधि भी इस तरह के तांत्रिक गतिविधियों का शिकार हो सकते हैं।