तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पिछले करीब एक महीने से गंभीर बीमार हैं। उनकी सेहत की लगातार खराब जा रही है, ऐसे में राज्य में उनके समर्थक उऩके लिए दुआएं दे रहे हैं। जिस तरह जयललिता की सेहत में इलाज के बावजूद ना के बराबर सुधार बताया जा रहा है ऐसे में चेन्नई के एक बड़े आध्यात्मिक गुरु के अनुसार, जयललिता ‘काला जादू’ का शिकार हुई हैं।
सुरक्षा कारणों से अपनी पहचान छिपाते हुए गुरु ने कहा जयललिता का स्वास्थ्य इतना खराब इसलिए हुआ है क्योंकि उनके ढेर सारे विरोधी और प्रतिद्वंद्वी हैं। उन्होंने बताया,’जयललिता के स्वास्थ्य के खिलाफ तांत्रिकों पर बड़ी राशि खर्च करने में केवल विरोधी दल (डीएमके) ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी (एआइएडीएमके) के भी लोग हैं जो उन्हें बीमार देखना चाहते हैं।‘
चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता के स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों को काफी गोपनीय रखा जा रहा है। इन हाउस विशेषज्ञों, नई दिल्ली एम्स के चिकित्सकों के अलावा लंदन के विशेषज्ञ भी उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
आध्यात्मिक गुरु ने संभावना जतायी कि काफी हद तक जयललिता के विरोधी एम करुणानिधि भी इस तरह के तांत्रिक गतिविधियों का शिकार हो सकते हैं।