फ्रांस में हुए आतंकी हमले में अबतक 80 लोगों की मौत की खबर है। इस हमले के बाद पूरा फ्रांस दहशत में डूब चुका है। दुनियाभर में इस हमले की निंदा हो रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर फ्रांस के प्रति संवेदना प्रकट की। और कहा कि फ्रांस में जो कुछ भी हुआ वो बेहद अमानवीय है, मैं इस हमले की निंदा करता हूं और इस दुख की घडी में भारत भी फ्रांस के साथ है।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “नीस पर हुए दहला देने वाले हमले से व्याकुल हूं. पागलपन से भरे ऐसे वहशियाना हिंसक हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं.”
एक और ट्वीट में मोदी ने कहा, “मैं घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। भारत फ्रांस के साथ दर्द साझा करता है और इस दुख की घड़ी में फ़्रांसीसी भाइयों और बहनों के साथ है.”
































































