दिल्ली में एक कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती रो पड़ीं। पिता को लेकर दिखाए जा रहे एक वीडियो को देखकर CM महबूबा मुफ्ती अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
केजरीवाल के मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बुरहान वानी को लेकर सवाल पूछा, जिसके बाद कार्यक्रम में हंगामा होने लगा। कपिल ने महबूबा से पूछा कि क्या आप बुरहान को आतंकी मानती हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि आतंक और टूरिज्म साथ-साथ नहीं हो सकता।
पिता को याद करते हुए मुफ्ती भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि उनके पिता घाटी को केवल टूरिज्म के नजरिए से नहीं देखते थे। वो टूरिज्म में व्यवसाय के साथ-साथ एकजुटता को बांधें रखने की भी कोशिश करते थे। केजरीवाल के मंत्री को जवाब देते हुए महबूबा ने कहा कि दिल्ली से ज्यादा कश्मीर में महिलाए सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर से ज्यादा दिल्ली में रेप की घटनाएं सामने आती है।
अगले पेज पर देखें वीडियो