फ़्रांस:फ़्रांस के नाइस में हुए आतंकी हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए और 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना को ट्रक सवार एक आतंकी ने अंजाम दिया। आतंकी ने पहले तो तेज़ रफ़्तार ट्रक से भीड़ को रौंद दिया, उसके बाद भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक में से भारी मात्रा में विस्फ़ोटक मिले हैं।
चश्मदीदों की मांने तो हमलावर अकेला था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है हमले की भयावहता देखकर लगता नहीं है कि इसे अकेला आदमी अंजाम दे सकता है। फ़्रांस की जांच एजेंसिया, ये पता करने की कोशिश कर रही कि इस हमले में आतंकी वाकई अकेला था या उसके साथ और भी लोग हैं। इस बात की जांच करने के लिए एजेंसिया, उस रूट के सभी दुकानों और मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें इकठ्ठा कर रही है, जिस रूट से ये हमलावर ट्रक आया था।
गौरतलब है कि ये हमला पेरिस हमले के आठ महीनों बाद हुआ है।उस हमले में 130 लोगों की मौत हुई थे