‘एक आदमी का काम नहीं है फ़्रांस हमला’

0

फ़्रांस:फ़्रांस के नाइस में हुए आतंकी हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए और 42 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इस घटना को ट्रक सवार एक आतंकी ने अंजाम दिया। आतंकी ने पहले तो तेज़ रफ़्तार ट्रक से भीड़ को रौंद दिया, उसके बाद भीड़ पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी।हमले में इस्तेमाल किए गए ट्रक में से भारी मात्रा में विस्फ़ोटक मिले हैं।

इसे भी पढ़िए :  इलाहाबाद में एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश, बाल-बाल बची पायलट की जान

EDS NOTE: GRAPHIC CONTENT- Authorities care for the wounded after a truck drove onto a sidewalk for more than a mile, plowing through Bastille Day revelers who'd gathered to watch fireworks in the French resort city of Nice, France, Thursday, July 14, 2016. Officials and eyewitnesses described as a deliberate attack. There appeared to be many casualties. (Christopher Williams via AP)

चश्मदीदों की मांने तो हमलावर अकेला था, लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है हमले की भयावहता देखकर लगता नहीं है कि इसे अकेला आदमी अंजाम दे सकता है। फ़्रांस की जांच एजेंसिया, ये पता करने की कोशिश कर रही कि इस हमले में आतंकी वाकई अकेला था या उसके साथ और भी लोग हैं। इस बात की जांच करने के लिए एजेंसिया, उस रूट के सभी दुकानों और मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें इकठ्ठा कर रही है, जिस रूट से ये हमलावर ट्रक आया था।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलिंपिक में बोल्‍ट का जलवा, जीता 8वां स्वर्ण पदक

 

 

 

 

 

In this UGC video grab provided by Harp Detective on Thursday July 14, 2016, people run out from the scene after a truck drove on to the sidewalk and plowed through a crowd of revelers who’d gathered to watch the fireworks in the French resort city of Nice. Officials and eyewitnesses described as a deliberate attack. There appeared to be many casualties. (Harp Detective via AP)

गौरतलब है कि ये हमला पेरिस हमले के आठ महीनों बाद हुआ है।उस हमले में 130 लोगों की मौत  हुई थे

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा- काबुल में शांति सिर्फ कश्मीर के रास्ते हो सकती है