फवाद का फूटा गुस्सा कहा “बॉलीवुड किसी के बाप का नहीं”

0
फवाद खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

फिल्म निर्माताओं के संगठन ‘इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन’ द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर रोक लगाने के फैसले पर फवाद खान का गुस्सा स्वदेश लौट कर फूटा। खबरों की मानें तो फवाद खान ने भारतीयों को लेकर ऐसी बातें कहीं, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आपको शायद यकीन ना हो कि मासूम से चेहरे वाले फवाद के बोल भारतीयों के लिए इतने बिगड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर फंसने लगे मोदी, पढ़िए कैसे

एक वेब पोर्टल से हुई बातचीत में इम्पा के अध्यक्ष और निर्माता टीवी अग्रवाल ने माना कि फवाद खान ने पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन पर मीडिया में अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया, ‘मुझे इंडस्ट्री के एक शख्स से पता चला कि एमएनएस द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध पर फवाद ने मीडिया के एक सेक्शन से कहा कि बॉलीवुड किसी का बाप है क्या?’ यहां फवाद के कहने का मलतब था कि वह सिर्फ बॉलीवुड के सहारे नहीं बैठे हैं। फवाद के इस बयान से अग्रवाल काफी नाराज हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'रमन राघव 2.0' देखने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

अगली स्लाईड में देखिए फवाद का यह दिलचस्प वीडियो।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse