नॉदर्न पाकिस्तान में शनिवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक यह झटके इस्लामाबाद, गिलगित, पेशावर, चिलास सहित कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है। इसका केंद्र पाकिस्तान के कंबर से 241 किलोमीटर बताया जा रहा है। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।