ईरान में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों में भिडंत से अब तक 36 यात्रियों की मौत, 100 घायल

0
ईरान

ईरान में शुक्रवार देर रात एक इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक अन्य ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिसमें जान और माल का भारी न
नुकसान हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है और क़रीब 100 लोग ज़ख्मी हुए हैं।

शुक्रवार को ये हादसा तब हुआ जब एक खड़ी हुई इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक दूसरी ट्रेन ने टक्कर मार दी जिससे चार डिब्बे पटरी से उतर गए और एक में आग लग गई। दुर्घटना राजधानी ईरान से क़रीब 250 किलोमीटर पूर्व में हुई है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने दी धमकी, कहा- आग से खेल रहा है ईरान, याद रखें मैं ओबामा जैसा दयालु नहीं

सरकारी मीडिया के मुताबिक मारे गए लोगों में चार रेलवे के कर्मचारी हैं।

सेमनान प्रांत के गवर्नर मोहम्मद रेजा खब्बाज ने सरकारी टीवी को बताया कि 31 मृतकों के शवों की शिनाख्त की गई है और 70 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रेन स्टेशन पर रोकी गई थी।

इसे भी पढ़िए :  अगर नहीं माना ईरान तो भारत देगा ये बड़ा झटका

दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है। काफी हद तक ये भी संभव है कि सेवजन्बैनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के जम जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई हो, क्योंकि क्षेत्र में तापमान शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया है। गौरतलब है कि सेवजन्बैनी से ही रेलगाड़ी की गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने अपने कैदियों को रिहा कराने के लिए ईरान को दिए 40 करोड़ डॉलर