ब्राजील : इसी साल अगस्त में शुरू होने जा रहे रियो ओलंपिक के दौरान ब्राज़ील सरकार 90 लाख कंडोम मुफ्त में देने जा रही है। ब्राज़ील सरकार ने यह फैसला सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने और कोई खिलाड़ी जीका वायरस के डर से रियो ओलिपिक ना छोड़ दे, इसलिए उठाया है।
रियो ओलिंपिक के एक अधिकारी ने बताया कि 450,000 कंडोम खिलाड़ियों और खेल गांव के सभी स्टाफ मेंबर के लिए निर्धारित हैं। बाकि कंडोम ओलंपिक के लिए शहर में आने वाले दर्शक और मेहमानों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। ब्राज़ील स्वास्थ मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि की है।
सभी कंडोम नेटक्स नामक कंपनी ने बनाए हैं। नेटक्स एकरे स्टेट की सरकारी कंपनी है। एकरे ब्राजील और बोलिवया के बॉर्डर से लगा हुआ ब्राजील का राज्य है। ब्राज़ील स्वास्थ्य मंत्रालय पिछले काफी सालों से ब्राज़ील में हो रहे इस तरह के बड़े कार्यक्रमों में मुफ्त में कंडोम दे चुका है। पहले भी कंडोम नेटक्स कंपनी ने ही बनाए थे।