अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाली लेखिका शोभा डे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। आपको बता दें, दीपा करमाकर को छोड़कर लगातार भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों से मिल रही निराशा देख, शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?”
Goal of Team India at the Olympics: Rio jao. Selfies lo. Khaali haat wapas aao. What a waste of money and opportunity.
— Shobhaa De (@DeShobhaa) August 8, 2016
शोभा डे को सामयिक मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। और इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर हमला बोल दिया। लोगों के साथ साथ सेलीब्रिटीज ने भी शोभा डे के इस ट्वीट पर विरोध जताया और कॉमेंट किया।
शूटर अभिनव बिंद्रा ने उनके ट्वीट को अनुचित बताया और कहा कि उन्हें देश के एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए।
@DeShobhaa that’s a tad unfair. You should be proud of your athletes perusing human excellence against the whole world.
— Abhinav Bindra (@Abhinav_Bindra) August 9, 2016
अभिनेत्री गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, ‘और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।’
@Abhinav_Bindra And do so despite of and in spite of there being no infra & institutional support, and no sporting culture @DeShobhaa
— Gul Panag (@GulPanag) August 9, 2016