रियो ओलंपिक : लेखिका शोभा डे ने पदक से चूके खिलाड़ियों पर कसा तंज

0

अक्सर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाली लेखिका शोभा डे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। आपको बता दें, दीपा करमाकर को छोड़कर लगातार भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों से मिल रही निराशा देख, शोभा डे ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा “गोल ऑफ टीम इंडिया ऐट द ओलंपिक्सः रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ। धन और अवसर की ये कैसी बर्बादी है?”

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक Live: हॉकी में भारत का मुकाबला आयरलैंड से, 2-1 से आगे है भारतीय टीम

 

शोभा डे को सामयिक मुद्दों पर अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। और इस ट्वीट के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन पर हमला बोल दिया। लोगों के साथ साथ सेलीब्रिटीज ने भी शोभा डे के इस ट्वीट पर विरोध जताया और कॉमेंट किया।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए क्या हुआ...जब हवाई जहाज में बैठे यात्री ने PM मोदी को ट्विटर पर दी प्लेन हाईजैक की खबर

शूटर अभिनव बिंद्रा ने उनके ट्वीट को अनुचित बताया और कहा कि उन्हें देश के एथलीट्स पर गर्व होना चाहिए।

 


अभिनेत्री गुल पनाग ने बिंद्रा को जवाबी ट्वीट कर लिखा, ‘और इसलिए भी क्योंकि यहां न तो कोई इंस्टिट्यूशनल सपोर्ट है और न ही स्पोर्टिंग कल्चर है।’

इसे भी पढ़िए :  अन्ना के खिलाफ ट्वीट को रिट्वीट करने पर सिसोदिया की सफाई- मेरा अकाउंट हैक कर लिया गया