चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के अपने पहले मुकाबले में पाक को 124 रनों से पराजित कर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। जानिए भारत-पाकिस्तान मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में-
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सबसे बड़ी जीत
124 रनों से विरुद्ध पाक, 2017
98 रनों से विरुद्ध केन्या, 2004
95 रनों से विरुद्ध द. अफ्रीका, 2000
भारत-पाक: चैंपियंस ट्रॉफी, हिसाब बराबर
2004 : पाक 3 विकेट से जीता
2009 : पाक 54 रनों से जीता
2013 : भारत 8 विकेट से जीता
2017 : भारत 124 रनों से जीता
भारत-पाकिस्तान ने कितने जीते
वर्ल्ड कप – भारत 6, पाक 0
वर्ल्ड T20 -भारत 5, पाक 0
चैंपियंस ट्रॉफी – भारत 2, पाक 2
-आईसीसी टूर्नामेंट भारत 13, पाक 2
-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 16वीं जीत, पाकिस्तान की 12वीं हार
आईसीसी टूर्नामेंट में पाक पर जीत में टीम में रहे
8 बार एमएस धोनी
7 बार विराट कोहली
7 बार रोहित शर्मा
7 बार युवराज सिंह
-यह ऐसा तीसरा मौका रहा, जह टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा के स्कोर बनाए। इससे पहले दोनों बार इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले (2007) और इंदौर (2006) में ऐसा देखने को मिला।
-भारतीय पारी में युवराज की सबसे तेज फिफ्टी
युवराज ने 29 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का यह सबसे तेज अर्धशतक है. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे तेज फिफ्टी है।
युवराज सिंह : 50 रन 29 गेंदों में (8 x 4, 1 x 6)
शिखर धवन: 50 रन 48 गेंदों में (5 x 4)
विराट कोहली: 50 रन 58 गेंदों में (2 x 4, 1 x 6)
रोहित शर्मा: 50 रन 71 गेंदों में (6 x 4, 1 x 6)
विराट v पाक : ICC टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप टी-20)
– पारी-8, रन-404, औसत-134.66, स्ट्राइक रेट-102.02, फिफ्टी-3, शतक-1
-पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का इकोनॉमी रेट 10.03 रहा. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांच या इससे अधिक ओवर के स्पेल के दौरान वे सबसे महंगे साबित हुए (8.4 ओवर में 87 रन).
-पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अपनी 12वीं पारी में सर्वाधिक स्कोर (91) बनाए. इससे पहले उन्होंने एशिया कप 2012 में 68 रन बनाए थे. साथ ही इंग्लैंड में किसी भी टीम के खिलाफ रोहित ने 16 इंटरनेशनल पारियों में सर्वाधिक स्कोर बनाया.
-चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने तीसरी शतकीय भागीदारी (136 रन) की. यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली जोड़ी बनी. क्रिस गेल-शिवनारायण चंद्रपॉल और हर्शल गिब्स- ग्रीम स्मिथ; की जोड़ी के नाम 2-2 शतकीय साझेदारियां हैं.
– पिछले 8 साल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप. इससे पहले भारत की सलामी जोड़ी ने 58 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी शतकीय साझेदारी निभा चुकी है