अखिलेश का ‘नमक आंदोलन’, यूपी के 10 जिलों में नमक बांटने की योजना, जानिए क्यों ?

0
नमक

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। और साथ ही यूपी के 10 जिलों को नमक बांटने का भी ऐलान किया। अखिलेश ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले पर कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले ने अमीर से लेकर गरीब तक सबको तकलीफ दे दिया। आज 90 फीसदी लोग परेशान हैं। आने वाले दिनों में यही परेशान लोग, परेशान करने वालों को तकलीफ देंगे।

यूपी की सरकार ने 10 जिलों में नमक बंटवाने की योजना बनाई है। सीएम अखिलेश यादव ने आयरन और आयोडीन युक्त समाजवादी नमक योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत अनीमिया से प्रभावित 10 जिलों में इस नमक का वितरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  लव जिहाद : हिंदू युवा वाहिनी की कार्यकर्ता प्रेमी जोड़े को घर से खींच कर ले गए थाने

टाटा ट्रस्ट के सहयोग से सरकार ने गरीब परिवारों को आयोडीन वाला नमक बांटने की घोषणा की है। एपीएल कार्ड धारकों को यह नमक छह रुपये प्रति किलोग्राम और बीपीएल कार्ड धारकों को तीन रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बांटा जाएगा। अखिलेश ने कहा कि लगभग तीन करोड़ की आबादी को इसका फायदा मिलेगा। तीन यूनिट तक के कार्ड पर हर माह एक किलोग्राम और तीन यूनिट से ज्यादा के कार्डों पर दो किलोग्राम हर माह यह नमक मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी घमासान: मुलायम के भाई अभयराम बोले, 'शुरू से ही अकड़ैल हैं अखिलेश'

इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी सरकार लगातार अच्‍छे कामों की कोशिश कर रही है। आपका और आने वाली पीढ़ी का स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर हो, ये हमारी सरकार की जिम्‍मेदारी है. समाजवादियों की कोशिश होगी कि यूपी के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी शिक्षा बेहतर हो।’

इसे भी पढ़िए :  यूपी में जुडिशियल सिस्टम में बड़ा फेरदल, 400 न्यायिक अधिकारियों का तबादला

गौरतलब है कि जिन 10 जिलों में नमक का वितरण किया जाएगा उनमें मेरठ, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, फैजाबाद, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर और मऊ शामिल हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले यूपी में अखिलेश सरकार समाजवादी पेंशन, समाजवादी लैपटॉप, समाजवादी स्मार्टफोन, समाजवादी एंबुलेंस ला चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश का नमक आंदोलन आने वाले चुनाव में उनके लिए कितना मददगार साबित होगा।