UP Elections: ‘पहले भतीजे को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा को टिकट दे दिया, कोई यादवों को बताए कि पब्लिक सब जानती है’

0
यादव

पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 191 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि लिस्ट में अखिलेश के चाचा, शिवपाल यादव का भी नाम शामिल है। उन्हें उनकी मनपसंदीदा ‘जसवंत नगर’ विधानसभा सीट से ही टिकट मिला है।

इसे भी पढ़िए :  परिवार में कलह के बीच अखिलेश को मिला पत्नी डिंपल का साथ, फेसबुक पर कर रही हैं पति का प्रचार

पिछले कुछ समय से चाचा भतीजे के बीच लगातार टकराव चल रहा था। इस बीच शिवपाल को टिकट मिलना काफी चौंकाने वाला है। बता दें कि अखिलेश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालते ही शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था। वहीं, शिवपाल ने भी चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के पक्ष में खड़े हुए चाचा रामगोपाल, चिट्ठी लिख कर की चेहरा बनाने की वकालत

पिछले छह महीनों से यादव परिवार में चल रही रार के बाद अखिलेश द्वारा शिवपाल को टिकट दिए जाने पर विरोधी चुटकी ले रहे हैं।
बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा, पहले भतीजे अखिलेश यादव को दूध का धुला दिखाया, अब चाचा शिवपाल को भी टिकिट मिल गया।कोई सपा के यादवों को बताए #YePublicHai सब जानती है।

इसे भी पढ़िए :  छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग बच्ची को जिंदा जलाया