विकास के मुद्दे पर पाकिस्तान में होने वाले एक अहम सम्मेलन से भारत हट गया है। भारत के साथ-साथ ईरान और बांग्लादेश भी इसमें शिरकत नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के मकसद से भारत ने यह फैसला किया है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया था। भारत के साथ कई और देश भी इसमें शरीक नहीं हुए थे जिसकी वजह से सार्क सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था।
पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने शुरुआत में सम्मेलन में भारत की भागीदारी की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में भारत की तरफ से इससे हटने की जानकारी दी गई। एशिया ऐंड पसिफिक सेंटर फॉर ट्रांसफर ऑफ टेक्नॉलजी की संचालक परिषद का तीन दिन का सत्र सोमवार से इस्लामाबाद में शुरू हो गया है। अधिकारी ने बताया, ‘बैठक शुरू होने से कुछ घंटा पहले भारतीय शिष्टमंडल ने यह कहते हुए अपनी यात्रा रद्द कर दी कि उनके प्रमुख भोजन विषाक्तता के शिकार हो गए हैं।’