पाकिस्तान में हो रहे विकास पर क्षेत्रीय सम्मेलन से हटा भारत, ईरान और बांग्लादेश ने भी किया किनारा

0
सम्‍मेलन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

विकास के मुद्दे पर पाकिस्‍तान में होने वाले एक अहम सम्‍मेलन से भारत हट गया है। भारत के साथ-साथ ईरान और बांग्लादेश भी इसमें शिरकत नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर पाकिस्‍तान को अलग-थलग करने के मकसद से भारत ने यह फैसला किया है। इससे पहले भी भारत ने पाकिस्‍तान में होने वाले सार्क सम्‍मेलन में हिस्‍सा नहीं लिया था। भारत के साथ कई और देश भी इसमें शरीक नहीं हुए थे जिसकी वजह से सार्क सम्‍मेलन को रद्द करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर रूस ने किया भारत का खुला समर्थन, कहा भारत की यह कार्रवाई स्वागत योग्य

पाकिस्‍तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्‍तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने शुरुआत में सम्मेलन में भारत की भागीदारी की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में भारत की तरफ से इससे हटने की जानकारी दी गई। एशिया ऐंड पसिफिक सेंटर फॉर ट्रांसफर ऑफ टेक्‍नॉलजी की संचालक परिषद का तीन दिन का सत्र सोमवार से इस्लामाबाद में शुरू हो गया है। अधिकारी ने बताया, ‘बैठक शुरू होने से कुछ घंटा पहले भारतीय शिष्टमंडल ने यह कहते हुए अपनी यात्रा रद्द कर दी कि उनके प्रमुख भोजन विषाक्तता के शिकार हो गए हैं।’

इसे भी पढ़िए :  अगर नहीं सुधर रहा भारत तो बंद हो भारतीयों को वीजा: अमेरिकी सीनेट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse