अब अमेरिकी मदद बंद करने का समय आ गया हैं – शाहबाज शरीफ

0
राष्ट्रपति ट्रंप (फ़ाइल पिक्चर)

राष्ट्रपति ट्रंप के द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के दबाव से जूझ रहे पाक के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री का बयान आया हैं। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है, कि इस्लामाबाद को दी जाने वाली वित्तीय मदद के बारे में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कड़ी टिप्पणी और ‘अतिशयोक्तिपूर्ण बयानों ‘ के बाद अब अमेरिकी सहायता को अलविदा कहने का समय आ गया है।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी रणनीति तैयार, पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाएगी मोदी सरकार

शाहबाज का बयान राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणी के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था, कि पाकिस्तान ने सहायता के रूप में अरबों डॉलर लिए, लेकिन देश में ‘पनाहगाहों ‘ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। ट्रंप ने पाकिस्तान पर दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उसने अमेरिकी मदद भी ली और कट्टरपंथियों को पनाह भी दी, जिन्होंने अफगान और नाटो सैनिकों की हत्या की।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम विस्फोट , 24 की मौत कई घायल

Click here to read more>>
Source: NBT