रायसीना डायलॉग में बोले पीएम मोदी- भारत अकेले शांति के रास्ते पर नहीं चल सकता

0
रायसीना डायलॉग
PHOTO- ANI
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे रायसीना डायलॉग के उद्घाटन के मौके पर कहा कि इस मौके पर आप लोगों से बात करना बड़ी बात है। पीएम ने कहा कि मई 2014 में मेरे साथी भारतीयों ने परिवर्तन के जनादेश के साथ हमारी सरकार को मौका दिया। अलग अलग वजहों से दुनियाभर में बड़े बदलाव हो रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  शहीद हेमराज के भाई का मोदी से सवाल, और कितने सैनिकों के सिर कटवाएगी सरकार?

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि सबका साथ, सबका विकास केवल भारत के लिए नहीं है बल्कि पूरे विश्व के लिए है। हम भारत को आगे बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। नॉन स्टेट एक्टर्स द्वारा फैलाई जा रही चुनौतियों का हम सामना कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्मी है बीजेपी की चुनावी जीत, पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे!

पीएम ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत से बातचीत करना चाहता है तो उसे आतंकवाद से दूर चलना चाहिए। मैं खुद लाहौर गया, लेकिन भारत अकेला शांति के रास्ते पर नहीं चल सकता। पीएम ने कहा कि हम पड़ोसियों से अच्छे संबंध चाहते हैं। पिछले ढाई साल में हमने शांति के लिए काम किया है। अफगानिस्तान में इसकी मिसाल देखी जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि पड़ोसियों से अच्छे संबंधों के लिए ही मैंने अपने शपथ-ग्रहण समारोह में सार्क देशों को न्योता भेजा था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी अखबार में अपने लेख में पीएम ने चीन को दिखाए तेवर, पढ़ें क्या बोले मोदी

अगले पेज पर देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse