सावधान! सराहा एप, आपके मोबाइल कांटैक्ट्स का कर रहा है, इस्तेमाल

0
सराहा एप

बीते कुछ हफ्तों से सराहा एप वायरल हो रही है। यह प्राइवेट एप्प नहीं हैं, अब यह जानकारी सामने आई है। कि एप यूजर के फोन कांटैक्ट को कंपनी के सर्वर पर अपलोड करता है, और इसका कोई पुख्ता कारण भी नजर नहीं आता। सिक्योरिटी एनलिस्ट जैक्री जुलियन ने एप के इस बर्ताव का पता लगाया और उन्होंने सबसे पहले इसकी जानकारी द इंटरसेप्ट को दी।

इसे भी पढ़िए :  संचार उपग्रह GSAT-9 लॉन्च, मोदी का सपना हुआ सच

एप के फाउंडर जैन-अल-अबादीन-तौफीक ने बताया कि कांटैक्ट लिस्ट को ‘फाइंड योर फ्रैंड’ फीचर की उस योजना के तहत लिया जा रहा है, जो तकनीकी कारणों से फिलहाल लंबित है। द-इंटरसेप्ट की ओर से इस बर्ताव का खुलासा किए जाने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, “अगले अपडेट में डाटा रिक्वेस्ट को हटा दिया जाएगा और सराहा का सर्वर मौजूदा कांटैक्ट्स को होस्ट नहीं करेगा।”

इसे भी पढ़िए :  रैंसमवेयर वानाक्राई से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश रहा भारत, कहीं आप भी तो इसके शिकार नहीं!

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran