सोलर पॉवर से चलने वाले इंटरनेट क्लासरूम उन देशों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, जहां इंटरनेट की पहुंच अब तक नहीं है। इस काम को आसान कर रहा है ज़ूबा बॉक्स, इसके ज़रिए रिमोट एरिया में इंटरनेट क्लासेज़ चलाई जा रही हैं। अभी सिर्फ 12 ज़ूबा बॉक्स हैं, जिनमें से 11 अफ्रीका और एक दक्षिणी अमेरिका में है। एक वक्त में इस क्लास में 11 लोग बैठ सकते हैं। 2017 में एक ज़ूबा बॉक्स केन्या के रिफ्यूज़ी कैंप में भी लगाने की योजना है। जिससे हज़ारों शरणार्थी जो अपनी ज़मीन से कटे हुए हैं, वो भी दुनिया से इंटरनेट के ज़रिए जुड़ सकेंगे।
आप भी देखिए इस वीडियो को