झूठी है मेरी तीसरी शादी की खबर- इमरान

0

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और राजनेता इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी की खबरों को निराधार बताया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान ने ट्वीट कर सभी खबरों का खंडन किया।इमरान ने ट्वीट किया कि मैंने शादी नहीं की है। मैं जब करूंगा, तो सार्वजनिक रूप से इसका जश्न मनाऊंगा। समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ की मंगलवार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने अभी शादी करने के बारे में नहीं सोचा है।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए भारत और चीन सहमत

download

 

इमरान की होने वाली पत्नी का नाम मरयम बताया जा रहा था, जो दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी की आधात्यमिक गुरु बुशरा की बहन हैं।इमरान की पहली पत्नी पाकिस्तानी-ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं। उनसे दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी के दो बेटे हैं। इसके बाद इमरान ने 42 साल की रेहम खान से साल 2015 में जनवरी में शादी की थी और उसी साल अक्टूबर में दोनों का तलाक हो गया।पीटीआई के प्रवक्ता नईम उल हक ने कहा कि इमरान की तीसरी शादी को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहें सरासर झूठी हैं। वह इंग्लैंड में अपने बेटों के साथ समय बिता रहे हैं और रविवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने फिर किया सीज़फायर का उल्लंघन, 20 चौकियों पर बरसाईं गोलियां, 1 जवान शहीद