विवेक ओबेराय की फिल्म ‘विवेगम’ ने कमाई के मामले में बाहुबली-2 को पीछे छोड़ा

0
बाहुबली-2(फ़ाइल पिक्चर)

विवेक ओबेराय और अजीत कुमार की तमिल फिल्म ‘विवेगम’ चेन्नई में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसने सबसे बड़ी हिट फिल्म बाहुबली-2 तक को पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली-2 ने चेन्नई में तीन दिन में 3.24 करोड़ कमाए थे, लेकिन ‘विवेगम’ ने 4.28 करोड़ की जबरदस्त कमाई की।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी इमिग्रेशन अफसर ने टीवी एक्ट्रेस सारा खान से इस तरह लिया माहिरा खान का बदला...

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak