रूद्रपुर, उत्तराखंड। रूद्रपुर बाजार में दिनदहाड़े एक महिला के साथ सनसनीखेज वारदात हो गई। दो बदमाशों ने महिला को रोका और कहा कि आपको पसीना आ रहा है, ये लीजिए रूमाल से पोंछ लीजिए। उसके बाद महिला के साथ जो कुछ हुआ उसकी उम्मीद महिला ने भी नहीं की होगी।
रूद्रपुर में आज एक महिला के साथ तीन हजार रुपये और मंगलसूत्र की ठगी हो गई। पीड़ित महिला को पता ही नहीं चला कि ये सब उसके साथ कब और कैसे हुआ।थाने पहुंचकर पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वो सम्मोहन का शिकार हुई है।महिला का परिचय 46वीं वाहिनी पीएसी निवासी कमलादेवी पत्नी नारायण के रूप में सामने आया है ।कमला ने बताया कि जब वह बाजार गई थी कि तभी दो युवक उसके पास आए।उन्होने उसे नमस्ते किया। हाल चाल पूछने के बाद उन्होने कमला से कहा कि आपको पसीना बहुत आ रहा है,और अपना रूमाल देते हुए कमला से पसीना पोंछने की बात कही।जब कमला ने रूमाल को मुंह से लगाया उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं। कमला को जब होश आया तो उसने तीन हज़ार रुपये नगद और अपना मंगलसूत्र गायब पाया।पीड़िता ने पुलिस से मामले में कार्यवाई की मांग की है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज़ करके तफ़्तीश शुरू कर दी है।