भारतीय रेल ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़ा कदम उठाते हुए देश की सबसे लंबी रेल सुरंग के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले को पूरे भारत से जोड़ेगी, यह एक देश की सबसे लंबी सुरंग बनने जा रही है । इस सुरंग का निर्माण 2019 तक होना प्रस्तावित है। इसके लिए कटड़ा-बनिहाल रेलवे सेक्शन पर रियासी के डग्गा गांव में कवायद शुरू हो गई है। सुरंग का निर्माण कर रही हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) ने मशीनरी पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
सुरंग के बीच में 200 मीटर लंबा पुल भी बनेेगा, जोइस टनल की विशेषता होगी। इरकान ने एचसीसी को इसके निर्माण के लिए ढाई वर्ष का समय दिया है। ये देश की अब तक की सबसे लंबी 11 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग भी जम्मू कश्मीर में ही बनाई गई है। काजीकुंड से बनिहाल तक बनी इस सुरंग को पीर पंजाल टनल के नाम से जाना जाता है।
पिछले कुछ दिनों में रेलवे के प्रोजेक्ट्स को खास तरजीह दी जा रही है । इस क्रम में न सिर्फ जम्मू-कश्मीर में कई नए प्रोजेक्ट्स पास किये गए हैं बल्कि हाल में उपलब्ध संसाधनों के नवीनीकरण की भी कवायद शुरु हुई है । इन सब के अलावा देश की सबसे बड़ी सुरंग का तोहफा देकर कश्मीर में पर्यटन के विस्तार को नई ऊंचाई मिल सकने की उम्मीद है ।
इस सुरंग के निर्माण पर 1749.59 करोड़ की लागत अनुमानित है। सुरंग को दो हिस्सों में टी-13 और टी-14 में बांटा गया है। इन दोनों हिस्सों की कुल लंबाई 12.6 किलोमीटर होगी। दोनों सुरंगें 200 मीटर के रेल ब्रिज के जरिये आपस में जुड़ेंगी। 12.8 किलोमीटर के रेल सफर में मात्र 200 मीटर के ही हिस्से में आसमान देखने को मिलेगा। टनल, पुल के साथ ही बनिहाल के पास बस्सीधार रेलवे स्टेशन पर रेलवे यार्ड भी बनाया जाएगा। डग्गा गांव में टनल निर्माण में लगे कर्मचारियों के अस्थायी ठिकाने भी तैयार होने लगे हैं।