किसने बताया मायावती को कुत्ते से बदतर ? पढ़ें पूरी खबर

0
मायावती

एक बार फिर बीजेपी से निष्कासित नेता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह अपनी जुबान की वजह से सुर्खियों में हैं। लखनऊ से मैनपुरी जाते समय उन्नाव में अपने स्वागत कार्यक्रम में दया शंकर सिंह ने मायावती को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। रविवार को मैनपुरी में दयाशंकर सिंह ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती की तुलना कुत्ते से कर दी। इस से पहले भी मायावती को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर दयाशंकर जेल जा चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, आलू की पैदावार का पता नहीं, UP क्या बदलेंगे

कार्यक्रम के दौरान दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘मायावती एक डरपोक महिला है, मायावती उस कुत्ते जैसी है जैसे गली में कोई गाड़ी जाती है तो कुत्ते उस गाड़ी के पीछे दौड़ने लगते है और जैसे ही गाड़ी में ब्रेक लगता है तो कुत्ते पीछे भाग जाते है।’

इसे भी पढ़िए :  मायावती पर PM मोदी का जबरदस्त वार, BSP को बताया 'बहनजी सम्पत्ति पार्टी'

बोलने के बाद जब दयाशंकर को एहसास हुआ की फिर से वह गलत बोल गये है तभी बात को संभालते हुए तुरंत कुत्ते की व्याख्या ही पलट दी। दयाशंकर ने कहा, ‘हमने मायावती को कुत्ता नहीं कहा बल्कि ये कहा कि मायावती और उनके नेता हमें कुत्ता बताते है।’

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह का चाचा शिवपाल, भतीजे अखिलेश और मायावती पर करारा हमला