दिल्ली:
बिहार में अपराधियों मंसूबे पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं। दिन दहाड़े बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना अंतर्गत एक हथियार के तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है। यह तस्कर कुरकरी पुल के समीप से 534 कारतूस और एके 47 राईफल की तीन मैगजीन के साथ आज बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेउर थाना अंतर्गत कुरकरी पुल के समीप सघन वाहन तलाशी के क्रम में अवैध कारतूस और मैगजीन की इस खेप के साथ गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजय कुमार है जो कि बेउर थाना अंतर्गत बेतौडा इलाके का निवासी है।
उन्होंने बताया कि संजय के पास से पुलिस ने 7.62 एमएम की 214 कारतूस, 8 एमएम की 320 कारतूस, एके 47 राईफल की तीन मैगजीन और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है।
मनु महाराज ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक :पश्चिमी: सत्यप्रकाश को फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि कारतूस की तस्करी करने वाला एक गिरोह गया जिले के आंती इलाके से भारी संख्या में कारतूस लेकर पटना आ रहा है।
इस सूचना के आलोक में वाहन तलाशी के क्रम में कुरकरी पुल के पास कुछ संदिग्ध के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आने की जानकारी मिलने पर उक्त पुल की घेराबंदी किए जाने पर संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके दो अन्य सहयोगी फरार हो गए।
संजय ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह काफी दिनों से यह धंधा कर रहा है और उसने मनमानी राशि लेकर अपराधियों के साथ-साथ नक्सलियों को भी कारतूस की आपूर्ति की है।