बिहार में एक साथ तीन लड़कियों का अपहरण

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

 

 

 

 

 

1
अपह्रित लड़की

यह घटना बीते 7 सितम्बर की रात की है ।दो लड़कियों की उम्र 16 साल है जबकि एक की की उम्र 19 साल है और वह शादीशुदा भी है ।सदर थाना इलाके के उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली यह तीनों छात्राएं कर्णपुर गांव की रहने वाली है जो रात में सोने के बाद देर रात्रि अचानक लापता हो गयी ।परिजनों को इस बात का पता तब चला जब उन्होंने बेड पर सोयी लाडली को गायब पाया । इस घटना को लेकर पहले तो परिजनों ने आसपास से लेकर रिश्तेदारों के यंहा ढूंढा लेकिन जब वे कहीं नहीं मिली,तो थक–हारकर ये सभी थाना गए और न्याय की गुहार लगाई।हांलाकि लापता हुई बच्चियों के परिजनों ने गांव के 3-4 युवको पर आशंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया है की उसकी लाडली को लेकर वे सारे युवक ही फरार हुए हैं ।

इसे भी पढ़िए :  उप्र के शामली में दारोगा व तीन सिपाहियों को जिंदा जलाने का प्रयास
2
अपह्रित लड़की

परिजनों को यह भय सता रहा है की कहीं उन बच्चियों को वे युवक ऊंचीं कीमत में बेचकर,उन्हें देह व्यापार के धंधे में ना धकेल दें ।इस बाबत परिजनों ने लिखित शिकायत में इस बात का जिक्र भी किया है ।

इसे भी पढ़िए :  ढाई माह की मुस्लिम बच्ची को पिलाया ज्वलनशील पदार्थ
3
अपह्रित लड़की
4
राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, सदर थाना सुपौल

आवेदन में लिखा है की लापता बच्चियों को बहला–फुसला कर वे युवक ले गए हैं ।इधर सदर थाना थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव मुकदमा दर्ज कर इसे प्रेम प्रसंग में लड़की को भगाने का मामला बता रहे हैं ।हांलांकि पुलिस अधिकारी एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की बात भी कर रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए :  बीएसएफ जवान तेजबहादुर से उनकी पत्नी को मिलने दिया जाए: दिल्ली हाईकोर्ट

खबर इनपुट, मुकेश कुमार सिंह, बिहार

इसे भी पढ़िए-ये है कलयुग की सूर्पणखा, जानिए क्यों

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse