कश्मीर के पुंछ में रविवार (11 सितंबर) को मुठभेड़ की खबर है। इसमें एक पुलिसवाला शहीद हो गया है। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। माना जा रहा है वहां 2-3 और आतंकी छिपे हो सकते हैं। आतंकियों के सचिवालय की बिल्डिंग में छिपे होने का शक है। वह बिल्डिंग अभी निर्माणाधीन है।
FLASH: One police personnel killed in an ongoing encounter between security forces and terrorists in Poonch (J&K).
— ANI (@ANI_news) September 11, 2016
इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया