नई दिल्लीः शहाबुद्दीन के बाहर आते हुए नीतिश के लिए परेशानियां शुरू हो गई है। जेल से बाहर आते ही शहाबुद्दीन ने नीतिश के खिलाफ़ धीमा जहर उगलना शुरू कर दिया है। भागलपुर जेल से बाहर आते ही पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर जहां निशाना साधा, वहीं गुरु लालू यादव की शान में कसीदे गढ़े। शहाबुद्दीन ने कहा कि नितीश को परिस्थितियों ने मुख्यमंत्री बना दिया है। वे महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री हैं, मगर मेरे नेता नहीं हैं। मैने न कभी नितीश के नेतृत्व में काम किया है, न कर रहा हूं, न करूंगा। मेरे नेता लालू प्रसाद यादव हैं। उनके साथ 27 साल से काम कर रहा हूं। जब तक वे जिंदा रहेगे, मेरे नेता रहेंगे।
अगले पेज पर पढ़िए- नीतीश के लिए स्थिति क्यों हुई शर्मनाक
इसे भी पढ़िए-भारत ने उठाया चीन की कमजोरी का फ़ायद, चित्त हुआ चीन, मालदीव बना मोहरा