सुनील ग्रोवर इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं? ये सवाल आजकल सभी के मन में है. तो इसका जवाब सुनील ग्रोवर ने दे दिया है. अखबार डीएनए को जल्दी में दिए एक छोटे से इंटरव्यू में सुनील ने साफ कर दिया है कि वो इन दिनों लाइव शो कर रहे हैं और उनके पास इतना काम है कि उन्हें बात करने तक की फुर्सत नहीं है. सुनील ने ऐसी सभी खबरों पर भी विराम लगा दिया है कि वो फिलहाल कपिल के शो में लौटने की तैयारी कर रहे हैं. कपिल ने हाल ही में अपने शो के 100 एपिसोड पूरे किए और उन्होंने 100 एपिसोड्स तक उनके साथ रहे सभी लोगों को धन्यवाद भी दिया. जाहिर है उसमें सुनील ग्रोवर का नाम भी शामिल था.
सुनील ग्रोवर से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या वो कपिल के शो को मिस करते हैं तो सुनील का जवाब था कि 92 एपिसोड्स तक वो साथ थे अब वक्त आगे बढ़ने का आ गया है. क्या सुनील क्या कपिल की टक्कर में अपना नया शो लाने वाले हैं इसके जवाब में सुनील का कहना था कि बातें चल रही हैं, कहां, कब, क्या, इन सबका जवाब वो फिलहाल नहीं दे सकते क्योंकि वो कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हैं.