‘अपने बच्चों को ड्रोन से मारता है पाकिस्तान’

0
फाइल फोटो

नई दिल्ली : कश्मीर पर भारत द्वारा पाकिस्तान को सख्त जवाब देने के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी रविवार को पाकिस्तान को लताड़ा। महबूबा ने कहा, ‘यह पाक का पाखंड है, जो देश अपने यहां के बच्चों को बंदूक उठाने पर उन्हें ड्रोन से मार डालता है, वही कश्मीर के युवाओं के बंदूक उठाने की तारीफ करता है। पाकिस्तान को इस पॉलिसी को बदलना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  यमन में अमेरिका के हवाई हमलों में 28 आतंकवादी ढेर, शार्ली हेब्दो पर हमला करने वाले गुट के थे सारे आतं

महबूबा ने आगे कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है, उनके स्कूल में सैकड़ों बच्चों को मार दिया गया, उनकी मस्जिदों में कोई नहीं जाता, लोगों को डर लगता है। महबूबा ने कहा पाकिस्तान जिन्हें कश्मीरी लोग हमदर्द नजर से देखते हैं, उन्होंने बहुत ज्यादती की है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी इस नीति में बदलाव करने की आवश्यकता है, जरूरी है कि दोनों देशों के बीच बातचीत हो।
Untitledsss

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने G20 सम्मेलन के दौरान खुद पीएम मोदी से मिलने आए

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अफस्पा का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे हैं कि अफस्पा तुरंत हटाना चाहिए, लेकिन प्रयोग के तौर पर इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो जानी चाहिए।’उन्होंने आगे कहा, ‘कुछ इलाकों में अफस्पा हटाने के बाद हमें वहां की स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी, अगर सफल रहा तो फिर उसे पूरे राज्य से हटा दिया जाएगा।’कश्मीर हिंसा में घायल हुए लोगों के इलाज में लगे लोगों पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘मैं राज्य में स्थिति सामान्य करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे डॉक्टरों और अन्य लोगों की शुक्रगुजार हूं।’

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'राष्ट्रपति बना तो पहला दिन ओबामा की नीतियों को रद्द करने में जाएगा'