सपा नेता ने OLX पर बेच डाला ईमान, कीमत लगाई साढ़ चार लाख रुपये !

0
सपा नेता नें

दिल्ली। सपा नेता नें एसयूवी गाड़ी बेचने का झांसा देकर 4.50 लाख रूपय की ठगी की। आरोपी गाजीपुर से सपा इलाकाई नेता बताया जा रहा हैं। जिसने अपनी काले शीशों वाली एसयूवी बेचने के लिए ओएलएक्स पर इश्तहार दिया। अलीगढ़ के युवक दीपक सिंह ने चमचमाती गाड़ी की तस्वीरें देखकर कॉल की और उसके घर पहुंचकर 4.50 लाख रुपये में सौदा तय किया।

hjj
इंदिरानगर में रहने वाले एसयूवी मालिक ने खुद को सपा नेता बताते हुए घर बुलाया। दीपक ने दो सितंबर को उसके घर जाकर गाड़ी देखी और साढ़े चार लाख में सौदा तय होने पर दस हजार रुपये एडवांस दिए। तय हुआ कि अगली सुबह सपा नेता गाड़ी लेकर सरोजनीनगर स्थित आरटीओ ऑफिस पहुंचेगा और दीपक उसे शेष रकम देकर गाड़ी अपने नाम ट्रांसफर करा लेगा। बकौल दीपक, वह तीन सितंबर की सुबह आरटीओ ऑफिस पहुंचा, जहां सपा नेता ने एक दलाल के जरिये स्टांप पर लिखा-पढ़ी कर नोटरी कराया और रकम दे दी। मालिक का नाम बदलवाने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सपा नेता के मोबाइल की घंटी बजी। उसने कुछ दूर जाकर बातचीत की और दीपक से इमरजेंसी कॉल की बात कहकर गाड़ी लेकर चला गया। दीपक ने शाम तक इंतजार किया। कई बार कॉल की। सपा नेता नें बार-बार खुद को व्यस्त बताया। एक होटल में ठहरे दीपक ने रात गुजारी और अगली सुबह फिर कॉल की।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने दिया बर्खास्त नेता की पत्नी को टिकट, लखनऊ से चुनाव लड़ेगी स्वाति सिंह

टालमटोल के चलते संदेह होने पर उसने घरवालों को कॉल करके बुलाया और सपा नेता के घर पहुंचा। सपा नेता की गैरमौजूदगी में उसकी मां को उलाहना देने के साथ अपनी रकम का तगादा किया, लेकिन उसने घर पर धावा बोलने के मामले में जेल भिजवाने की धमकी देकर भगा दिया। दीपक का कहना है कि उसने परिवारीजनों के साथ गाजीपुर थाने में शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल गाजीपुर क्षेत्र से बाहर का बताने के साथ सरोजनीनगर थाने का रास्ता दिखा दिया। टालमटोल से परेशान दीपक सिंह ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सेना का वीडियो