पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करेंगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले अपने आवास पर ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। इकॉनमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जब दिल्ली में एक संघीय मंच बनाने की कोशिशों के दौरान दोनों मिले, तो ममता ने केजरीवाल को अपनी पार्टी के लिए पंजाब में प्रचार करने का न्यौता दिया था। ममता ने प्रचार पर हामी तब भरी जब इस साल की शुरुआत में प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आईं बनर्जी के शपथ ग्रहण में शामिल होने केजरीवाल कोलकाता पहुंचे थे।
ममता ने बंगाल के बाहर बहुत कम चुनाव प्रचार किया है। यह पहली बार है जब वे गंभीरता से बाहरी राज्यों में प्रचार की सोच रही है। हालांकि उन्होंने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के पहले AAP को समर्थक देने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बनी। अन्ना हजारे के साथ उनके मतभेद खुलकर सामने आ गए थे। जब ममता से पंजाब की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रचार के संकेत देते हुए कहा, ”आप देखिए, दोनों में कई सारे एक सी बातें हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल में अच्छी संख्या में पंजाबी हैं…”
संसद के मॉनसून सत्र के दौरान भी ममता की नजर 2019 के लोकसभा चुनावों पर है। चुनाव में ‘सांप्रदायिक ताकतों’ से भिड़ने के लिए एक वैकल्पिक मंच तैयार करने की कोशिशों के मद्देनजर दीदी शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में अन्य पार्टियों के नेताओं को चाय पर बुलाने की योजना बना रही हैं। इस बैठक में AAP और जेडीयू भी शामिल होंगे, जो कि पहले से ही इस समूह का हिस्सा हैं