दिल्ली विधानसभा में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता पाने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की आंखों में गुजरात में सरकार बनाने का ख्वाब पलने लगा है।इसके पीछे बड़ी वजह है-अप्रत्यक्ष रूप से पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का उनके साथ आना। क्योकि ना तो अरविंद केजरीवाल पूरी सत्ता के साथ गुजरात में सरकार बना सकते हैं और ना ही हार्दिक पटेल।
बड़े पटेल नेता के तौर उभरे हार्दिक पटेल का गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के प्रति झुकाव साफतौर पर देखा जा रहा है। केजरीवाल गुजरात की चार दिवसीय यात्रा पर है। इस बीच हार्दिक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के समर्थन में बयान जारी कर आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल भी बनाना शुरू कर दिया है। हार्दिक ने बयान जारी कर अरविंद केजरीवाल से यह बताने की अपील की है कि वह उनके समुदाय के लिए क्या कर सकते हैं?