मुजफ्फरनगर : गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने घर पर हमला किया, गांव में तनाव

0
प्रतिकात्मक तस्वीर

मुजफ्फरनगर। कथित गोहत्या की खबर के बाद भीड़ ने यहां कांधला गांव में एक घर पर हमला कर दिया, जिसके बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। गोहत्या के आरोप में पुलिस ने एक परिवार के चार सदस्यों को हिरासत में लिया है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे भगवंत मान

पुलिस ने बताया कि यह समस्या शनिवार शाम उस समय शुरू हुई, जब गुस्‍साए स्थानीय ग्रामीण जिशान कुरैशी के घर के बाहर एकत्र हो गए और उन पर एवं उनके परिवार के सदस्यों पर गोहत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने कुरैशी के घर को नुकसान पहुंचाया और इसमें आग लगाने का प्रयास किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और हालात पर काबू पा लिया।

इसे भी पढ़िए :  बीफ बैन को लेकर BJP में भी बवाल, मेघालय में युवा नेता समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

उन्होंने बताया कि जब भीड़ घर के बाहर पहुंची, कुरैशी अपनी पत्नी शहनाज और दो अन्य लोगों सद्दाम और मोटा के साथ घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि में परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित गोहत्या का एक मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव व्याप्त होने के कारण गांव में भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे में आतंकी बू : योगी