कृति ने इमरान हाशमी को बताया किसिंग किंग, ‘इमरान लाजवाब तरीके से करते हैं किस’

0

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाश्मी एक बार फिर किसिंग के लिए चर्चा में है। अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राज रीबूट’ में उनके अपोजिट बॉलीवुड में एंट्री करने वाली साउथ की एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आएंगी। फिल्म में कई किसिंग व लव मेकिंग सिन है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब कृति से पूछा गया कि जब उन्हें पता चला कि फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड के सीरियल किसर हैं तो उन्हें कैसा लगा? इस पर उन्होंने कहा, ‘देखिए, इमरान एक बड़े एक्टर हैं। मैंने उनकी कई फिल्में देखी हैं। फिल्म के सेट पर उन्होंने अपने आप को खुद मुझसे मिलवाया था। हालांकि इसकी जरूरत नहीं थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर उन्होंने मेरा बैग उठाया था, जब मुझे सामान उठाने में दिक्कत हो रही थी। तब मुझे अहसास हुआ कि इमरान एक अच्छे इंसान हैं। इसके बाद तो हमारे बीच काफी बातें होने लगीं।’

इसे भी पढ़िए :  मशहूर अभिनेता ओमपुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

इमरान के साथ किस सीन के बारे में पूछे जाने पर कृति ने कहा, ‘पर्दे पर किसिंग के मामले में इमरान को कोई नहीं हरा सकता। वह किसिंग के किंग हैं। मैं जब उनके साथ किस सीन कर रही थी, तो मुझे जरा-सा भी प्रेशर फील नहीं हुआ। हालांकि मैंने ऑनस्क्रीन कभी किस नहीं किया है, इसलिए मैंने जब किस सीन के बारे में सुना तो थोड़ी डर गई थी। लेकिन किस सीन भी दूसरे सीन्स की तरह आसानी से हो गया। इसमें मुझे कोई बड़ी बात नजर नहीं आई। दरअसल, आपके आसपास के लोग किस सीन को बड़ा मुद्दा बना देते हैं। असल में किसी सीन भी दूसरे सीन्स की तरह ही होता है।

इसे भी पढ़िए :  ऋतिक की मोस्ट अवेटेड फिल्म काबिल का ट्रेलर रिलीज