KRK ने कहा- ‘शिवाय’ हिट हुई तो बन जाऊंगा अजय देवगन का ऑफिस बॉय

0
केआरके

कमाल आर खान (KRK)ने अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ के कुछ सीन लीक करमे के बाद फिल्म के खिलाफ बकवास करते हुए कहा कि अजय की फिल्म जिस्म के धंधे पर बेस्ड है। लेकिन अब उन्होंने ट्वीट करके कुछ ऐसा बोला है जिससे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

‘शिवाय’ देखने के बाद कमाल आर खान ने अजय और उनकी फिल्म पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर ‘शिवाय’ हिट हो जाएगी तो वो अजय देवगन के ऑफिस बॉय बन जाएंगे।

इसके साथ ही कमाल आर खान ने दोबारा ट्वीट करके कहा की अगर अजय देवगन की फिल्म सिनेमाघरों में सोमवार तक भी टिकी तो किसी भी फिल्म का रिव्यू नही करेगा। इतनी बड़ी बात बोलकर एक तरह से इन्होनें अजय को ललकारा है।

KRK अजय के खिलाफ इतनी बदजुबानी क्यों कर रहे हैं ये तो पता नहीं पर लगता है कि इसका अंजाम बेहद बुरा होने वाला है। ‘शिवाय’ को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है और वो इसमें एक्टिंग भी कर रहे हैं। ये फिल्म इसी शुक्रवार को करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के साथ रिलीज हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान को लेकर सपना का सनसनीखेज़ खुलासा, बताया जान का खतरा